Maruti WagnoR को ₹6829 की EMI पर ले आएं घर, जानें- कितना देना होगा डाउनपेमेंट..

Maruti Suzuki WagnoR LXi Finance : अगर आप भी अपने लिए कोई पॉपुलर हैचबैक कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो इसमें Maruti Suzuki कंपनी की WagnoR काफी फेमस है। Maruti Suzuki WagnoR का LXi वेरिएन्ट काफी सस्ती कीमत पर आपको मिल जाता है। वहीं बिक्री के मामले में भी ये नंबर वन वेरिएन्ट है। आप इसे आसान किस्तों पर खरीद कर घर ला सकते है। आइये बताते है इसकी फाइनेंस डिटेल्स….

इतनी है कीमत

Maruti Suzuki WagnoR के LXi वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 5.54 लाख रुपये है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में इसके लिए आपको 45,000 रुपये RTO के और 24,000 रुपये इंश्योरेंस के अलावा 600 रुपये फास्टैग के भी देने पडेगे। इसके बाद इसकी ऑन रोड़ प्राइस 6.24 लाख रुपये हो जाएगी।

कितनी देनी होगी EMI

अगर आप Maruti Suzuki WagnoR के LXi variant को EMI पर खरीदना चाहते है और इसके लिए 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको अगले 7 साल में 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मंथली 6,829 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कितनी महंगी पड़ी कार

अगर आप इसे के लिए 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देने के बाद अगले 7 साल के लिए 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 6,829 रुपये की EMI देते है तो आपको ब्याज के रूप में एक्स्ट्रा 1.49 लाख रुपये देने होंगे। इस तरह ये कार आपको 7.73 लाख रुपये में पड़ेगी।