Maruti S-Presso Discount : अब Maruti Suzuki ने अपनी हैचबैक SUV S Presso पर भी सेना के जवानों को छूट दे दी है। दरअसल, अब सेना के जवान कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से इसे कम कीमत और छूट के साथ खरीद सकते है। अब इन्हे इस एंट्री लेवल कार पर 28% की जगह 14% GST ही देनी पड़ेगी। आप इसे पेट्रोल अजर CNG मॉडल के साथ ही मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में खरीद सकते है।
आइये आपको बताते है कि Maruti Suzuki S-Presso के अलग-अलग मॉडल और वेरिएन्ट पर आपको कितना डिस्काउंट मिल रहा है और इनकी एक्स शोरूम और CSD प्राइस में कितना अंतर है?
एक्स शोरूम और CSD प्राइस
Maruti Suzuki के 1.0 लीटर पेट्रोल मैन्युअल के STD वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 4.27 लाख रुपये और CSD प्राइस 3.45 लाख रुपये है। इसके LXI वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 5.02 लाख और CSD प्राइस 4.05 लाख रुपये है।
इसके VXI वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 5.22 लाख और CSD प्राइस 4.22 लाख रुपये है। जबकि इसके VXI Plus वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 5.51 लाख रुपये और CSD प्राइस 4.50 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki S-Presso 1.0 लीटर AMT के VXI (O) वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 5.67 लाख जबकि CSD प्राइस 4.59 लाख रुपये है। इसके VXI Plus (O) की एक्स शोरूम प्राइस 5.96 लाख रुपये जबकि CSD प्राइस 4.85 लाख रुपये है।
इसके 1.0 लीटर CNG मैन्युअल के VXI वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 6,11,500 रुपये जबकि CSD प्राइस 5,00,923 रुपये है।