Maruti ने WagnoR को किया Tax-Free, एक लाख तक सस्ती मिलेगी कार, जानें- Details…

Maruti Suzuki Car Price : देश की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी WagnoR पर GST को कम कर दिया है। लेकिन ये सुविधा कंपनी की तरफ से केवल खास लोगों को ही दी गई है।

GST में मिलने वाली ये छूट केवल कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) से कार खरीदने वाले ग्राहकों को ही मिलेगी। इन स्टोर्स से केवल सेना के जवान ही कार खरीद सकते है। CSD पर बिकने वाली कारों पर 28 फीसदी की जगह 14 फीसदी GST लगाई जाती है।

CSD से खरीदने पर लाखों का फायदा

आपको बता दें, Maruti Suzuki WagnoR की एक्स शोरूम प्राइस 5,54,500 रुपये है। लेकिन अगर आप इसे CSD पर खरीदते है तो इसकी कीमत 4,63,165 रुपये से शुरू होती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस और CSD प्राइस में 91,355 रुपये का अंतर है।

लेकिन Maruti Suzuki WagnoR के 1.0 लीटर पेट्रोल AMT वेरिएन्ट की बात करें तो WagnoR VXI की एक्स शोरूम प्राइस 6,49,500 रुपये है। लेकिन इस कार की CSD कीमत 5,42,080 रुपये हो जाती है। इस तरह इन दोनों कीमतों में 1,07,420 रुपये का अंतर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti WagnoR की परफॉरमेंस

Maruti Suzuki WagnoR में कंपनी ने एडवांस के सीरीज इंजन दिया है। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल MT वेरिएन्ट 24.35 kmpl का माइलेज तो 1.0 लीटर पेट्रोल AGS वेरिएन्ट 25.19 kmpl का माइलेज और 1.0 लीटर CNG वेरिएन्ट में 33.47 km/kg का माइलेज देता है।

Maruti WagnoR के फीचर्स

Maruti Suzuki WagnoR में आपको स्मार्टप्ले स्टूडियो के साथ में स्मार्टफोन नेवीगेशन का फीचर मिलता है। इसके अलावा इसमें ऑटो गियर शिफ्ट, स्मार्टप्ले डॉक सिस्टम दिया गया है, जिसमें फोन कॉल्स, म्यूजिक और नेविगेशन सिस्टम से जुड़े रहते हैं।