डिस्काउंट ऑफर्स..Mahindra की कार पर मिल रहा 1.79 लाख डिस्काउंट, जानें- Details..

Mahindra Discount Offers : अब आपको महिंद्रा कंपनी द्वारा अपनी कारों पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जिससे कारों की कीमत कम हो चुकी है। आप भी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।

कंपनी द्वारा स्कॉर्पियो क्लासिक, मराज़ो, बोलेरो और XUV300 जैसे मॉडल्स पर आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये छूट MY2023 और MY2024 दोनों यूनिट्स पर लागू है। आइये जानते है किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

Mahindra XUV300 पर छूट

Mahindra XUV300 पर आपको इस महीने बंपर छूट मिल रही है। इसके डीजल वेरिएन्ट पर 1.79 लाख रुपये तक के बेनिफिट दे रहे हैं, जिसमें TGDi टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट 1.50 लाख रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं, जबकि रेगुलर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 1.59 लाख रुपये तक की छूट उपलब्ध है।

Mahindra XUV400 पर छूट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

XUV400 पर आपको इस महीने 1.40 लाख रुपये की शानदार छूट मिल रही है। इसके 34.5 kWh बैटरी के Ec Pro वेरिएन्ट और 39.2 kWh बैटरी वाले EL Pro वेरिएन्ट पर 1.05 लाख की छूट मिल रही है। जबकि 34.5 kWh बैटरी वाले EL Pro वेरिएन्ट पर 1.50 लाख रुपये की छूट मिल रही है।

Mahindra Marazzo पर छूट

Mahindra Marazzo के तीनों वेरिएंट; M2, M4+ और M6+ पर 93,200 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Mahindra Bolero पर छूट

Mahindra Bolero SUV के टॉप स्पेक B6 (O) ट्रिम मॉडल पर इस महीने 82,000 रुपये का डिस्काउंट है। जबकि निचले B4 और B6 ट्रिम मॉडल पर क्रमशः 44,000 रुपये और 31,000 रुपये की छूट मिल रही है।

Mahindra Bolero Neo पर छूट

Bolero Neo के टॉप स्पेक N10 ऑप्ट वेरिएन्ट पर 83,000 रुपये की छूट, जबकि मिड स्पेक Bolero Neo N8 पर 64,000 रुपये और एंट्री लेवल Neo N4 ट्रिम्स पर 56,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।