Mahindra Thar Deep Forest : अगर आप भी आने वाले समय में Mahindra Thar खरीदने वाले है तो अब आपके लिए एक ओर ऑप्शन आ गया है। अब ग्राहकों के लिए कंपनी ने अपनी Thar को डीप फॉरेस्ट कलर में भी पेश किया है। पहले महिंद्रा थार 5 कलर वेरिएन्ट में मौजूद थी जो अब 6 कलर वेरिएन्ट में आपको मिलेगी।
कौनसे है कलर वेरिएन्ट
Mahindra Thar अब आपको 6 कलर वेरिएन्ट में मिलेगी जिसमें स्टील्थ ब्लैक, रेड रेज, एवरेस्ट व्हाइट, डीप ग्रे, डेजर्ट फ्यूरी के साथ ही अब आप इसे डीप फॉरेस्ट कलर में भी खरीद सकते है।
इंजन और पावर
Mahindra Thar में आपको 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5000 rpm पर 112 kW की पावर और 1250-3000 rpm पर 300 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है।
इसका फ्यूल टैंक 57 लीटर का है। इस कार में mHawk 130 CRDe डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे 3750 rpm पर 97 kW की पावर मिलती है और 1600-2800 rpm पर 300 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है।
डिज़ाइन
Mahindra Thar ने अपने आइकॉनिक फ्रंट एंड को बरकरार रखा है। इसके फ्रंट ग्रिल के सामने दो हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैम्प्स भी लगाई गई है। रात के अँधेरे को देखते हुए इसमें फॉग लैंप भी दिए गए है और इसके बड़े व चौड़े टायर इसकी पहचान है।
इसमें एडवांस फीचर्स भी है। इसके साथ आप फोन या स्मार्टवॉच कनेक्ट कर सकते है। कार से दूर होने पर भी आप इससे कनेक्टेड रहेंगे। इसमें स्पोर्टी फ्रंट के साथ बॉडी-हगिंग कंटूर्स सीट का इस्तेमाल किया गया है।
कितनी है कीमत
Mahindra Thar की एक्स-शोरूम प्राइस 11.35 लाख रुपये से शुरू है और इसकी कीमत 17.60 लाख रुपये तक जाती है।