महज 2 लाख में मिल रही है नई चमचमाती Mahindra Thar ROXX, यहां जानें- ऑफर..

Mahindra Thar ROXX : भारत में जब भी ऑफ़-रोडिंग SUV का नाम आता है तो सबसे पहले महिंद्रा थार का नाम आता है. क्योंकि यह SUV पहाड़ों से लेकर जंगल तक…समतल रोड से लेकर रेगिस्तान तक… सभी जगह आसानी से चल सकता है. वैसे भी हाल ही में महिंद्रा ने थार का अपडेटेड वर्जन यानी रॉक्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है.

अगर आप भी यह SUV खरीदने को व्याकुल है. परंतु आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. दरअसल, इस आर्टिकल में आपको महिंद्रा थार रॉक्स के डाउन पेमेंट और मंथली EMI प्लान के साथ-साथ पावर और माइलेज फीचर्स सहित सबकुछ बताएंगे.

आपको बता दे कि ज्यादा नहीं आप केवल 2 लाख रूपये डाउन पेमेंट कर शो-रूम से नई चमचमाती थार रॉक्स को अपने घर ले जा सकते है. अगर आप ₹200000 डाउन पेमेंट करते हैं तो 9.8% की वार्षिक ब्याज दर से 5 साल यानी 60 महीना तक आपको Rs.27,187 की मंथली EMI जमा करनी होगी.

Mahindra Thar ROXX

FeatureDetails
Engine1997 cc – 2184 cc
Power150 – 174 bhp
Torque330 Nm – 380 Nm
Mileage12.4 – 15.2 kmpl
Top Speed155 kmph
Seating Capacity5
Drive Type4WD / RWD
Fuel Tank Capacity57 Litres
Ex-showroom PriceRs. 12.99 Lakh – Rs. 22.49 Lakh
Top FeaturesHeight Adjustable Driver Seat, Drive Modes, Cruise Control, Sunroof, Air Purifier, Automatic Climate Control, ADAS, Ventilated Seats, 360 Degree Camera, Blind Spot Camera