बेहद कम कीमत में Mahindra ने लॉन्च की 5 दरवाजों वाली Thar ROXX, कमाल हैं फीचर्स…

Mahindra & Mahindra ने अखिरकार Mahindra Thar ROXX को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दे की 12.99 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च हुआ है. अब भारत में इसका सीधा मुकाबला 5 डोर maruti suzuki jimny और Force Gurkha से होगा.

आपको बता दे की Mahindra Thar ROXX मौजूदा 3 दरवाजों की थार से कई मामलों में अलग है. Thar ROXX के लुक और स्टाइल को 3 डोर थार से जुदा किया गया है. फीचर्स और एडवांस्ड ऑफ-रोड कैपेसिटी के साथ यह थार से काफी बेहतर SUV है.

अगर फीचर्स की बात करे तो इसमें LED लाइटिंग, डुअल-टोन एक्सटीरियर फिनिश, 18 इंच स्टील व्हील्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर बेंच सीट, रियर एसी वेंट और रियर यूएसबी-सी पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है.

अगर इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर दी गई है. पेट्रोल के अलावा Mahindra Thar ROXX MX1 को डीजल इंजन के साथ मिलेगा. बता दे की डीजल वर्जन में 2.2 लीटर डीजल इंजन की सपोर्ट मिलेगी. 5 डोर Mahindra Thar ROXX MX1 वेरिएंट में पावर ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.