मामूली खर्च में घर लाएं नई Mahindra Thar, देनी होगी Rs.35,145 की EMI, जानें- डीटेल्स

Mahindra Thar : भारतीय कार मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑफ रोडिंग बादशाह एसयूवी Mahindra Thar लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और अब इसी बीच कंपनी ने इसके अर्थ एडिशन को मजबूत इंजन और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. आइए इसके कीमत और खासियत के बारे में और डिटेल से जान लेते हैं.

दमदार इंजन से लैस

बता दें कि, महिन्द्रा थार तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है जिसमें 2L टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), दूसरा 2.2L डीजल (130पीएस/300एनएम) और तीसरा 1.5L डीजल (118पीएस/300एनएम) में शामिल है. वहीं इसके सभी इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड से लैस है.

फीचर्स भी हैं तगड़े

वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल, हेलोजन हेडलैंप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी दिया है. वहीं सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स खास फीचर्स दिए गए हैं.

कलर ऑप्शन

इसके अलावा इसके कलर की बात करें तो ये आपको एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स दो वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन नापोली ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, एक्वामरीन, रेड रेज और गैलेक्सी ग्रे में शामिल है.

कीमत और ईएमआई प्लान

इसके अलावा इसके कीमत की बात करें तो। इसमें इसे 11.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत और टॉप मॉडल 17.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखा गया है. वही बजट ना होने की वजह से आप इसे Rs.35,145 EMI 48 महीने का 9.8% के हिसाब ब्याज दर चुकाना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now