छुपा रुस्तम है Mahindra की ये 8-सीटर कार, कीमत और फीचर्स जान Scorpio भूल जाएंगे!

Mahindra Marazzo : अगर आप एक काफी अच्छी और बेहतरीन Car लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है इस खबर में हम आपको Mahindra की इस नई कर Marazzo के बारे में बताएंगे। Mahindra की इस Car के दमदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज आपको यह कर लेने पर मजबूर कर देगा अगर आप यह कर खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इस Car के बारे में सब कुछ।

Mahindra Marazzo के फीचर्स

Mahindra Marazzo में सामने की तरफ Stylish Chrome Grill, Pilot लाइट के साथ Bold Double बैरल हेडलैम्प और Intigrated LED लैंप के साथ आंख की शेप में फॉगलैंप दिए गए हैं। Marazzo में 17 इंच की Alloy Wheel और Shark टेल से इंस्पायर्ड LED टेललैम्प्स दिए गए हैं। Marazzo MPV भारत में 7 सीटर और 8 सीटर ऑप्शन में मिलेगी। 8-सीटर मॉडल में फोल्डेबल बेंच सीट दी गई है।

Mahindra Marazzo की पावर और माइलेज 

Mahindra Marazzo कार के इंजन की पावर 120.96  बीएचपी है और यह 300 Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 17 Km/ Litre है। इसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन होता है। 

Mahindra Marazzo की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 14.39 – 16.80 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 1497 CC है।