Cheapest E-Scooter : भारतीय बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है, क्योंकि लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमत ने लोगों को तंग कर रखा है. ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियां अलग अलग मॉडल्स को आए दिन लॉन्च कर रही हैं.
अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर रेंज वाली कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं और बिना ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन के सड़क पर चलना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही विकल्प लेकर आएं हैं जिनकी कीमत 55 हजार रुपए से कम है. आइए इनपर एक नजर डालते हैं…
दरअसल, मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो हिस्सों में बांटा गया है जिसमे एक हाई स्पीड और दूसरा लो स्पीड के साथ आती है. लो स्पीड की श्रेणी में उन स्कूटरों को रखा जाता है जिसमे 250w का मोटर और टॉप स्पीड 25km/h तक की होती है. इसीलिए ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर चलाया जा सकता है.
Hero Flash
इस लिस्ट में हीरो इलेक्ट्रिक की हीरो फ़्लैश (Hero Flash) का नाम है जो 59,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ आती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250w का बीएलडीसी हब मोटर से लैस किया है जिसे एक बार के फुल चार्ज में लगभग 85 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
Okinawa Light
दूसरे स्थान पर ओकीनावा लाइट (Okinawa Light) को जोड़ा गया है जिसे 1.3kwh की बैटरी पैक के साथ 250w BLDC हब मोटर से जोड़ा गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25km/h घंटे की है और इसे सिंगल चार्ज में 60Km तक चला सकते हैं. इसे खरीदने के लिए आपको 58,300 रुपए एक्स शोरूम तक चुकाना होगा.
Komaki XGT KM
वहीं, अगली स्कूटर Komaki XGT KM है जिसे हाल के दिनों में लॉन्च किया गया है और इसे एक बार के चार्ज में 65 किलोमीटर दूर तक दौड़ाया जा सकता है, जिसे 60v28Ah के बैटरी से लैस किया है जिसे चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 56,890 रुपए एक्स शोरूम तक है.