Ola Electric Bike : ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी एक पावरफुल और सबसे अधिक माइलेज वाली बाइक रोडस्टर को लॉन्च किया है. कंपनी की यह बाइक तीन वेरिएंट में लॉन्च की गई है.
जिसकी शुरुआती कीमत 75,000 रुपए है और टॉप मॉडल की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है.अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके बारे में और डिटेल आगे देखें..
ये है पहली सीरीज बाइक (Roadester X)
दरअसल, Ola Electric ने पहली बाइक रोडस्टर X को मार्केट में 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा है जो मात्र 2.8 सेकंड में 40 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है और इसे एक बार के फुल चार्ज में लगभग 200 किलोमीटर तक चला सकते हैं. वहीं कीमत की बात करें तो इसके लिए आपको 75,000 रुपए एक्स शोरूम तक खर्च करना होगा.
ओला रोडस्टर प्रो (Ola Roadester Pro)
रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक बाइक में 16 kWh बैटरी के साथ 51kW क्षमता वाली मोटर जोड़ा गया है. जिसकी मदद से ये बाइक सिर्फ 1.7 सेकेंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 194kmph की है, इसके अलावा इसकी रेंज 579 किलोमीटर तक बताई जा रही है. इसे खरीदने के लिए आपको इसके टॉप मॉडल की कीमत चुकानी पड़ेगी.
ओला रोडस्टर (Ola Roadester)
वहीं इस बाइक 4.5 kWh और 6 kWh के बैटरी ऑप्शंस मिलते हैं जिन्हें आप सिर्फ 2 सेकेंड में 0-40 kmph की रफ्तार से दौड़ा सके और एक बार फुल करने के बाद इस बाइक को लगातार 7/8 घंटे यानी 248 किलोमीटर तक चला सकते हैं.