Leapmotor TO3 : भारतीय मार्केट में Electric Car की डिमांड को बढ़ाते हुए देखकर अब चीनी कंपनी Leapmotor भी अपनी Electric Car को पेश करने की तैयारी कर रही है। चीन की टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों में शामिल TO3 भारत में आने से पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
अब भारत में आने के लिए ये स्टेलंटिस कंपनी के साथ मिल रही है, जो भारत में पहले से ही जीप और citroan ब्रांड की ईवी कार बना रही है। आइये जानते है कि TO3 इलेक्ट्रिक कार की पूरी डिटेल्स…..
फीचर्स और डिज़ाइन
लीपमोटर TO3 में आपको शानदार सनरूफ, दाहिनी तरफ का स्टैक, गियर लेवल के रूप में शामिल है। ये एक 4-सीटर, 4-डोर कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। इस कार में टेल लाइट्स के अंदर हॉरिजॉन्टल LED स्ट्रिप्स, गोल DRL, बंद ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, ब्लैक फिनिश में ऑलय व्हील जैसे फीचर्स शामिल किए गए है।
इंजन और रेंज
इस इलेक्ट्रिक कार में 38kWh कोबाल्ट मैंगनीज ऑक्साइड बैटरी और 41kWh लीथियम आयन फॉस्फेट बैटरी पैक के दो ऑप्शन मिलते है। ये सिंगल चार्ज में आपको 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी।
कितनी है कीमत
अगर चीनी कंपनी Leapmotor TO3 को भारत में लॉन्च करती है तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला MG Comet EV और Tata Tiago EV से होगा।