Petrol Pump Scam : हमारे देश में हर जगह आजकल पेट्रोल पंप खुल चुके हैं और लोग इन से फ्यूल भी भरवाते हैं। लेकिन आए दिन पेट्रोल पंप पर हो रही ठगी की शिकायतें मिल रही है। पेट्रोल या डीजल भरवाने वाले आम लोग इन धोखाधड़ी के तरीकों के बारे में जानते हैं लेकिन फिर भी फ्रॉड करने वाले नए-नए तरीके अपनाकर उनसे ठगी करते हैं। अधिकतर ज्यादा पैसे लेने और कम फ्यूल देने का फ्रॉड आज भी चल रहा है। लेकिन उपभोक्ता हर बात का ध्यान नहीं रख सकते हैं। इसलिए आज हम आपको इस धोखाधड़ी से बचने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताने जा रहे है……
मीटर पर जीरो देखे
जब भी यहां पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने जाए तो हमेशा उसके मीटर में जीरो जरूर देखें। फ्यूल डिस्पेंसर मीटर पर सबसे पहले जीरो देखना हमारी जिम्मेदारी है उसके बाद ही फ्यूल भरवाना चाहिए। अगर मीटर जीरो पर नहीं है तो आप इसे रिसेट करने के लिए कहें।
विषम या ऑड राशि का फ्यूल भरवाएं
हमेशा अपनी गाड़ी में विषम संख्या की राशि का फ्यूल भरवाएं। दरअसल, कुछ पेट्रोल पंप वाले अपन मीटर में 100, 200, 500 रुपये के डिजिट सेट करके रखते है जिससे आपको कम पेट्रोल मिलता है। इसलिए हमेशा ऑड या विषम संख्या की राशि जैसे 147, 254, 1438 रुपये का फ्यूल डलवाएँ।
ईंधन की जाँच करें
हमेशा अपनी गाड़ी की कंडीशन के हिसाब से ही आपको पावर पेट्रोल या साधरण पेट्रोल डलवाना चाहिए। अगर आपकी गाड़ी पुरानी है तो इसमें नॉर्मल फ्यूल डलवाना चाहिए और आपकी गाड़ी नई है और और स्पोर्ट्स व्हीकल है तो हाई ऑक्टेन वाला फ्यूल भरवाना चाहिए।
प्रतिष्ठित पेट्रोल पंप से फ्यूल भरवाएं
हमेशा प्रतिष्ठित पेट्रोल पंप से ही आपको फ्यूल भरवाना चाहिए यदि कोई जानकारी है तो उसे फ्यूल भरवाए। अगर आप किसी नए पेट्रोल पंप से फ्यूल भरवाते हैं तो इससे धोखाधड़ी का खतरा रहता है।
मात्रा की जाँच करें
यदि आपको लगता है कि आपको पेट्रोल या डीजल कम मात्रा में दिया गया है तो आप पेट्रोल पंप कर्मचारी को इसकी मात्रा जाँचने के लिए कह सकते है। इस मामले में, अटेंडेंट एक कैलिब्रेटेड ईंधन कंटेनर को ईंधन की एक विशिष्ट मात्रा से भरता है। यदि कंटेनर तय निशान तक नहीं भरता है, तो पंप उपभोक्ता के साथ धोखा कर रहा है।