Royal Enfield Alternative Bikes : अगर क्रूजर बाइक खरीदने की बात आती है तो सबसे पहले Royal Enfield का ही नाम लिया जाता है। Royal Enfield कंपनी की मोटरसाइकिलें देश में बहुत लोकप्रिय है।
इसके पोर्टफोलियो में Classic 350cc, Bullet 350cc, Hunter 350cc जैसी बाइक्स शामिल है। ये लोगों को बहुत पसंद आती है। इनका दमदार लुक्स, पावरफुल इंजन और क्रूजर स्टाइल इसे यूनिक बनाते है। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसी ही बाइक्स में 2 नए ऑप्शन लेकर आए है।
बाजार में कई कंपनियां है जो Royal Enfield की बाइक्स को टक्कर देती है। इस लिस्ट में दूसरे ब्रांड के पास भी काफी अच्छे ऑप्शन है। आज हम जिन दो Bikes की बात करने जा रहे हैं, उनमे 400cc इंजन से पावर मिलती है। इसमें आपको Harley Davidson जैसे इंटरनेशनल ब्रांड नेम का फायदा भी मिलेगा। आइये जानते है इन बाइक्स के बारे में…..
QJ Motor SRC 500
QJ Motors की SRC 500 में आपको 480cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, 2 वाल्व, SOHC इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। दमदार इंजन के साथ ये बाइक शानदार परफॉरमेंस देती है। इसका वजन 201 किलोग्राम है। ये मोटरसाइकिल एक विंटेज स्टाइल के साथ आती है। इसमें आपको ट्विन-पोड डिस्प्ले जैसे फीचर्स और तीन कलर ऑप्शन- रेड व्हाइट, गोल्ड ब्लैक और सिल्वर ब्लैक मिलते है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 2,35,000 रुपये है।
Harley Davidson X440
Harley Davidson X440 बाइक को Harley Davidson और Hero Motocorp ने मिलकर बनाया है। Harley Davidson की सबसे सस्ती बाइक में 440cc सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल, लॉन्ग स्ट्रोक इंजन की पावर मिलती है। इसमें मल्टी-प्रोजेक्टर और सिग्नेचर डीआरएल के साथ ऑल एलईडी हेडलैंप, 3.5 इंच टीएफटी डिस्प्ले, टीसीयू फंक्शन के साथ कनेक्टेड पैकेज, LED टेललैंप और LED विंकर्स जैसे फीचर्स मिलते है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 2,39,500 रुपये है।