KTM RC 390 : अगर आप एक नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है आजकल के लड़कों की मनचाही बायको में से एक KTM बाइक होती है। इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा अच्छा होता है और यह शानदार बॉडी के साथ आती है अगर आप भी इसे अपने घर लाने कम विचार बना रहे हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।
KTM RC 390 के फीचर्स
KTM RC 390 मोटरसाइकिल में 373.27 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 43.5 PS @ 9000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13.7 L है और यह 25.89 kmpl का माइलेज देती है| केटीएम आरसी 390 की कीमत Rs 3.18 से लेकर Rs 3.19 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है.
KTM RC 390 की पावर और माइलेज
KTM RC 390 के इंजन की पावर 43 PS है और यह 37 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 25.88 Km/Litre है।
KTM RC 390 की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs.3.18 – 3.19 लाख लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 373 CC है।