KTM 250 Duke: अगर आप अपने लिए एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि केटीएम 250 ड्यूक मोटरसाइकिल अपने स्पोर्ट की लोक बेहतर परफॉर्मेंस और जबरदस्त माइलेज के परफेक्ट कांबिनेशन के साथ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसे मार्केट में 2.12 लाख रुपए एक्स शोरूम के शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
KTM 250 Duke Engine
केटीएम 250 ड्यूक मोटरसाइकिल एक 250 सीसी वाली मोटरसाइकिल है जिसमें 249.07cc का Single Cylinder, Liquid Cooled, FI इंजन जोड़ा गया है जो 7250 rpm पर 25nm का आउटपुट जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स जो 1 डाउन 5 अप के साथ आते हैं।
KTM 250 Duke माइलेज
इस स्पोर्ट्स बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है जिससे एक बार फुल करने पर लगभग 450 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं और इसकी माइलेज को लेकर ARAI ने दावा किया है कि इसे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 30km तक चला सकते हैं।
KTM 250 Duke Features
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स पर नजर डालें तो, ये बाइक इंटरनेट कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन कॉल और एसएमएस अलर्ट, ट्रैक और स्ट्रीट रीडिंग मोड्स, राइट बाय वायर, डिजिटल क्लॉक, व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग, शिफ्ट लाइट और Hazard Warning लाइट्स, लो फ्यूल और लो बैट्री इंडिकेटर एलईडी हेडलाइट एलइडी टेल लाइट जैसे है।
राइड के लिए बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम
केटीएम 250 ड्यूक मोटरसाइकिल को राइड करने के लिए बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जिसमें इसके फ्रंट पीछे के पहिए में डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम ABS, और आगे के पहिए में Wp Ape एक्स Usd Forks, 43 mm Diameter सस्पेंशन और पीछे के पहिए में Wp Ape एक्स Monoshock, 10 Step Preload Adjustable दिया गया है।