मार्केट में धूम मचाने आया ये सस्ता Electric Scooter, स्टाइलिश लुक जीत लेगा आपका दिल..

अगर आप नई Electric Scooter लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है इस खबर में हम आपको Komaki Scooter के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यह Scooter आजकल के ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाली Scooter है क्योंकि इसके फीचर्स काफी ज्यादा Advance है अगर आप भी Scooter खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत मोटर और रेंज के बारे में पूरी जानकारी।

Komaki XGT KM के फीचर्स

Komaki XGT KM में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एंटी थेफ़्ट लॉक, लॉक बाय रिमोट, टेलीस्कोपिक शॉकर, Tubeless टायर्स, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, Digital डिस्प्ले, रिवर्स पार्क फैसिलिटी, LCD हेडलाइट, टेललाइट व टर्न सिग्नल लैंप और DRL जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

Komaki XGT KM का  Charging Time और रेंज 

Komaki XGT KM का चार्जिंग टाइम 5 hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 130-150  KM दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

Komaki XGT KM की कीमत और मोटर पावर 

इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 56,890 – 93,045 (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर  3.3  kW है।