Komaki X One Electric Scooter : भारतीय बाजार में कई ब्रांड की इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. लेकिन किफायती दाम में महज कुछ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर है. अगर आप हीरो और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपेयर करें तो आम आदमी के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बजट में फिट नहीं बैठता है.
लेकिन आज के इस आर्टिकल में आज आप लोगों को भारत के एक सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे..जो ना केवल आम आदमी बल्कि गरीबों के लिए भी बेस्ट ऑप्शन रहेगा. बता दे की Komaki ने भारतीय मार्केट में एक सस्ती कीमत में धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. यहां जानिए- कीमत, फीचर्स और रेंज…
दरअसल, Komaki ने X One इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है. कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.54 Kwh कैपेसिटी की बैट्री पैक दिया गया है. अगर रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 55 km/charge आराम से चलेगी. जबकि टॉप स्पीड 60 km/Hr है. अगर कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम प्राइस Rs.35,999 – 59,999* राखी गयी है.