Kinetic E-Luna Launch : इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Kinetic Green ने अपनी लूना मोपेड को लंबे इंतजार के बाद इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड की लॉन्चिंग के समय खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) मौजूद थे। इस इलेक्ट्रिक वाहन की एक्स शोरूम प्राइस 79,990 रुपये से शुरू है।
जल्द शुरू होगी डिलीवरी
अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मात्र 500 रुपये के टोकन अमाउंट से इसे बुक कर सकते है। जल्द ही Kinetic Green द्वारा इसकी डिलीवरी देशभर में शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी मौजूद होगी।
बैटरी और रेंज
आपको बता दें Kinetic Luna EV में 2kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 110 किमी रेंज का दावा करती है। इसकी पेलोड क्षमता 150 किलो की है। इसमें आपको फास्ट चार्जिंग और स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन मिलता है। Kinetic E-Luna की टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है. कंपनी बाद में 1.7 kWh और बड़े 3.0 kWh बैटरी पैक वेरिएंट में भी पेश करने की प्लानिंग कर रही है।
कैसे है फीचर्स
बता दें कि नई Kinetic E-Luna में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 16 इंच व्हील, यूएसबी, चार्जिंग पोर्ट, तीन राइडिंग मोड, रियल-टाइम डीटीई या “डिस्टेंस टू एम्प्टी” रेंज इंडिकेटर प्लस कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, एक डिटैचेबल रियर सीट और साइड स्टैंड सेंसर मिलता है। इसमें आपको मलबेरी रेड, ओसियन ब्लू, पर्ल येलो, स्पार्कलिंग ग्रीन और नाइट स्टार ब्लैक जैसे 5 कलर ऑप्शन भी मिलते है।