खरीदने के लिए मजबूर कर देगा KIA Sonet का नया एडवांस फीचर्स, जानिए धांसू फीचर्स और लेटेस्ट कीमत

KIA Sonet को कंपनी ने कुल तीन इंजन विकल्पों के साथ बाजार में पेश किया है। जो Petrol और Diesel दोनों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा इस SUV में कई अत्याधुनिक तकनीक के साथ 57 कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि Segment में पहली बार देखने को मिलते हैं। इस खबर में हम किआ Sonet कार के कीमत, फीचर्स, माइलेज, डिजाइन और पावर के बारे में जानेंगे।

KIA Sonet के फीचर्स

Sonet के फीचर्स

किआ Sonet के कुछ मुख्य फीचर्स है जिसमे पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन शामिल है।

यह भी पढ़े | Tata कि यह छोटी सी Electric Car की रेंज 300 Km तक है, जानिए- कीमत और फीचर्स

KIA Sonet की पावर और माइलेज

किआ Sonet Car

किआ Sonet कार के इंजन की पावर 81–118 बीएचपी है और यह 250 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर हम इस कर की माइलेज की बात करें तो यह एक शानदार माइलेज के साथ आती है और इसका माइलेज 18.2 से 24 km/litre है।

किआ Sonet की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 7.99 लाख रुपये से 15.69 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और अगर इसके इंजन की बात करी जाए तो यह दोनो Petrol और डीजल इंजन के साथ आती है और इसके इंजन की क्षमता 998 CC से 1493 CC है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now