Kawasaki Ninja 400 : भारतीय बाजार में एक रेसिंग बाइक (Sports Bike) चर्चा में आ रही है, जिसका नाम कावासाकी निंजा है। यह 400 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक शानदार बाइक है। यह बाइक भारतीय बाजार में 1 वेरिएंट और 2 कलर के साथ ऐवेलेबल है।
Kawasaki Ninja 400 की कीमत
इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह 1 वेरिएंट के साथ आती है। जिसके इस वेरिएंट की कीमत 5,97,824 लाख रुपये है। और इसमें 2 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जैसे कि लाइम ग्रीन और कार्बन ग्रे। बाइक का कुल वजन 168 किलो है और इसकी सीट हाइट 788 mm है।
Kawasaki Ninja 400 की फीचर लिस्ट
इस बाइक में बहुत से फीचर जैसे अनलॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अनलॉग स्पीडोमीटर, अनलॉग टेकोमीटर, अनलॉग ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट्स जैसे फीचर दिये गए हैं।
Kawasaki Ninja 400 का इंजन स्पेसिफिकेशन
इस कावासाकी के इंजन की बात करें तो इसमें 399 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 स्टॉक का पैरेलेल ट्विन इंजन का प्रयोग किया जाता है। यह इंजन 45 PS के साथ 10000 rpm की मैक्स पावर जनरेट करता है। इसकी मैक्स टॉर्क 37 Nm की शक्ति 8000 rpm की मैक्स टॉर्क यह इंजन जनरेट करके देता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं।
माइलेज और टॉप स्पीड
इस बाइक में 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है और इसके साथ यह 24 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकल करके देती है। यह रेसिंग बाइक इस इंजन के साथ 105 mph की टॉप स्पीड निकल करके दे देती है।
सस्पेंशन और ब्रेक
इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्यो को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर स्विंगआर्म सस्पेंशन के साथ जोड़ा जाता है। बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है।
Kawasaki Ninja 400 का कॉम्पटीशन
इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में Aprilia RS 457, KTM Duke 390, MT-03 जैसी शानदार बाइक से होगा।