Kawasaki Ninja 300 और BMW G 310 RR में कौन Bike है सबसे बेहतर, यहां जानिए-

भारतीय बाजार में 300 सीसी सेगमेंट में कई बाइकें उपलब्ध हैं, जिनमें से BMW G 310 RR और Kawasaki Ninja 300 दो सबसे फेमस हैं। दोनों ही बाइकें फुल-फेयरिंग एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक हैं जो युवा राइडर्स के बीच काफी पसंद की जाती हैं।

BMW G 310 RR Vs Kawasaki Ninja 300 का इंजन

जर्मनी की दोपहिया वाहन बनाने वाली BMW की ओर से 300 सीसी सेगमेंट में G 310 RR को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस बाइक में 312.12 सीसी का वॉटर कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 25 किलोवाट की पावर और 27.3 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं Kawasaki Ninja 300 बाइक में कंपनी की ओर से 296 सीसी का लिक्‍विड कूल्‍ड डीओएचसी इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 29 किलोवाट की पावर और 26.1 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में छह स्‍पीड ट्रांसमिशन मिलता है।

BMW G 310 RR Vs Kawasaki Ninja 300 के फीचर्स

BMW G 310 RR बाइक में यूएसडी फॉर्क, रियर में प्री लोड एडजस्‍टेबल सस्‍पेंशन, एलईडी हेडलैंप, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, एंटी होपिंग क्‍लच, चेन ड्राइव, BMW मोटोराड एबीएस, सिंगल डिस्‍क फ्रंट ब्रेक, ट्रैक, स्‍पोर्ट, रेन और अर्बन राइडिंग मोड्स, ऑन बोर्ड कम्‍प्‍यूटर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। Kawasaki Ninja 300 में डिजिटल स्‍पीडोमीटर, हीट मैनेजमेंट तकनीक, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

BMW G 310 RR Vs Kawasaki Ninja 300 की कीमत

BMW G 310 RR को कंपनी की ओर से 3.05 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। वहीं Kawasaki Ninja 300 को कंपनी की ओर से 3.43 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

कौन सी बाइक है बेहतर?

यह कहना मुश्किल है कि कौन सी बाइक बेहतर। अगर आप एक पावरफुल और फीचर-लोडेड बाइक चाहते हैं, तो Kawasaki Ninja 300 एक अच्छा ऑप्‍शन है। यदि आप एक अधिक अच्‍छी और हल्की बाइक चाहते हैं, तो BMW G 310 RR एक अच्छा ऑप्‍शन है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now