Kabira Mobility KM4000 : यदि आप नई Electric Bike खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है इस खबर में हम आपको Kabira बाइक के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
आजकल के ग्राहकों को यह बाइक काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है क्योंकि इसके फीचर्स काफी ज्यादा Advance है अगर आप भी यह बाइक खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत, मोटर और रेंज के बारे में पूरी जानकारी।
Kabira Mobility KM4000 के फीचर्स
Kabira Mobility KM4000 में 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस बाइक के साथ पांच राइड मोड: ईको, सिटी, स्पोर्ट्स, पार्किंग और रिवर्स मिलते हैं। इसमें LED DRL (डेटाइम रनिंग लाइट) के साथ LED हेडलैंप दिए गए हैं। इसके दोनों वेरिएंट्स में LED Indicator और टेललाइट स्टैंडर्ड दी गई है।
Kabira Mobility KM4000 का Charging Time और रेंज
Kabira Mobility KM4000 का चार्जिंग टाइम 5 Hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 210 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।
Kabira Mobility KM4000 की कीमत और मोटर पावर
भारतीय बाजार में मौजूद सबसे किफायती Bike में से एक है और यह आपको Rs 1.66 – 1.76 लाख (Ex-Showroom) मैं उपलब्ध होगी और इसके मोटर की पावर 3 kW है।