धाकड़ फीचरों वाला Jeep Compass का नया एडिशन लॉन्च, जानें – खूबियां और कीमत..

Jeep Compass : मान लीजिए आप रात के सफर पर हैं, हवाएं चल रही हैं और सामने अंधेरा रास्ता है। तभी अचानक दूर से चमकती हुई गाड़ी की हेडलाइट्स नजर आती हैं। गाड़ी करीब आती है और देखते ही देखते आपके सामने खड़ी हो जाती है एक ऐसी दमदार SUV, जिसका रंग तो रात जैसा काला है, पर चमकती हुई फीचर्स रात को भी दिन बना दे!

जी हां…हम बात कर रहे हैं Jeep Compass के नए अवतार, Night Eagle Edition की! तो चलिए, आज हम इस रात के राजा से पर्दा उठाते हैं और जानते हैं इसकी अच्‍छी खूबियों और दमदार इंजन के बारे में।

Jeep Compass का न्‍यू कलर

Night Eagle Edition को काले रंग के साथ ग्लॉसी एसेंट दिया गया है, जो इसे एकदम प्रीमियम लुक देता है। कंपनी ने इसे खासतौर पर भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया है, ताकि यह हर रास्ते पर अपनी शान बिखेर सके। एसयूवी के एक्सटीरियर के कई पार्ट्स में ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है, जिसमें ग्रिल, ग्रिल रिंग और डीएलओ शामिल हैं। ब्‍लैक रूफ रेल के साथ इस एसयूवी को और भी खास लुक मिलता है।

Jeep Compass की फीचर्स

Night Eagle Edition में आपको ढेर सारे शानदार फीचर्स मिलेंगे, जो आपकी ड्राइविंग को और भी आरामदायक और मजेदार बना देंगे। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्‍स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर, एडवांस कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस, डैशकैम, रियर एंटरटेनमेंट यूनिट, प्रीमियम कॉर्पेट मैट, अंडरबॉडी लाइनिंग, एंबिएंट लाइट्स और एयर प्‍यूरीफायर जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

Jeep Compass का इंजन

Night Eagle Edition में दो फॉर्वर्ड व्हील ड्राइव इंजन ऑप्‍शन दिए गए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार दो लीटर का मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन के साथ छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या नौ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चुन सकते हैं। यह इंजन एसयूवी को 168 बीएचपी की शक्ति और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jeep Compass की कीमत

Night Eagle Edition को ब्लैक ड्यूल-टोन स्टैंडर्ड रूफ के साथ पेश किया गया है। आप इसे ब्लैक, व्हाइट और रेड तीन रंगों में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस खास एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 25.39 लाख रुपये रखी है।