Royal Enfield की सौतन है ये बाइक : 334cc की इंजन के साथ देती है 34Km की माइलेज…

Jawa Perak : अगर आप नई बाइक लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आएगी इस खबर में हम आपको Jawa की यह नई बाइक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा मजबूत है और बॉडी काफी ज्यादा शानदार है जो कि आपको काफी पसंद आएगी। अगर आप भी यह बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।

Jawa Perak के फीचर्स 

Jawa Perak में एनालॉग व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्विन एग्ज़हॉस्ट, एनालॉग फ्यूल गॉज, पास स्विच, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, लो बैटरी इंडिकेटर और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Jawa Perak की पावर और माइलेज 

Jawa Perak के इंजन की पावर 39.9 PS है और यह 30  Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 34.05 Km/ Litre है। 

Jawa Perak की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 2.13 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 334 CC है।