शानदार लुक…दमदार इंजन! Royal Enfield की बोलती बंद करने आ गई ये धांसू Bike….

Jawa Perak : भारतीय बाइक बाजार में बेहतर फीचर्स, डिजाइन और माइलेज के लिए लोगों के बीच रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक खासकर पसंद की जाती है. लेकिन रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जैसी कंपनी को टक्कर देने के लिए जावा भी तेजी से मार्केट में अपने पैर पसार रहा है.

अब तक कंपनी ने मार्केट अपनी कई मॉडल को लेकर पैर जमा चुकी है, वहीं इसी बीच कंपनी अपनी एक धांसू फीचर्स और कमाल की लुक वाली बाइक Jawa Perak को बिलकुल ही नए अवतार में लॉन्च किया है जो रॉयल की बाइक्स को टक्कर देगी. तो आइए आगे इस बाइक के बारे में और जानते हैं..

दरअसल, भारतीय बाइक बाजार में Jawa अपनी फ्लैगशिप मॉडल वाली Jawa Perak को नए वर्जन में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी 42 Bobber का दो नया वेरिएंट मार्केट में उतारा है, जबकि Jawa Perak मार्केट में स्टिल्थ एडिशन के रूप में नजर आ रहा है.

क्या कुछ खास है नई Jawa Perak में?

बता दें कि, कंपनी की ये बाइक स्टिल्थ एडिशन के साथ मैट ब्लैक पेंट स्कीम, मैट ग्रे के साथ ड्यूल टोन कॉम्बिनेशन से लैस है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने फ्यूल कैप को ब्रास फिनिशिंग और टैंक बैंजिंग से जोड़ा है.

कंफर्ट सीट की सुविधा

वहीं Jawa Perak में कंपनी ने इसे ड्राइव करने और पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए नया क्विल्टेड सीट दिया है, जो कंफर्ट के लिए परफेक्ट है. इतना ही नहीं इसपर बैठने वाले व्यक्ति को सफर में किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसका भी खास ख्याल रखा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jawa Perak Engine

अगर Jawa Perak के दोनों वेरिएंट के इंजन की बात करें तो, ये बाइक 334 सीसी इंजन से लैस है जो 30.2बीएचपी का पावर और 32.74एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा ये 6-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है.

Jawa Perak Features

Jawa Perak के इन दोनों बाइक्स में कंपनी ने टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की ओर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. इसके अलावा ये बाइक्स ड्यूल चैन ABS और सिंगल डिस्क ब्रेक से लैस हैं.

Jawa Perak Price

वहीं कंपनी इसे दो नए वेरिएंट जैस्पर रेड और मिस्टिक कॉपर के साथ आता है. जिसमें जैस्पर रेड को 2,19,950 रुपए एक्स शोरूम और मिस्टिक कॉपर को 2,18,900 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है.