Bullet को चुनौती देती है Jawa की ये नई Bike, कीमत जानकर शोरूम से तुरंत खरीद लेंगे…

Jawa 350 : अगर आप छोटी बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है Jawa की यह नई बाइक ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा मजबूत है और इसके इंजन की पावर भी काफी ज्यादा है अगर आप भी यह बाइक अपने घर लाना चाहते हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

Jawa 350 के फीचर्स 

Jawa 350 बाइक लुक्स के मामले में 70 के दशक की मोटरसाइकिल की याद दिलाती है। इसमें डोम-शेप्ड हेडलैंप, Easy-टू-रीच हैंडलबार, विंटेज स्टाइल फेंडर और Bulb टाइप लाइटिंग System दिया गया है। इसके अलावा इसमें Odometer रीडिंग के लिए पुराने स्टाइल का एनालॉग Instrument कंसोल दिया गया है जिसके साथ स्मॉल Digital इनसेट मिलते हैं। 

Jawa 350 की पावर और माइलेज 

Jawa 350 के इंजन की पावर 22.57 PS है और यह 28.1 Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 30 Km/Litre है। 

Jawa 350 की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs.2.15 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 334 CC है।