Top 5 Best Mileage Scooter : भारतीय बाइक बाजार में जब लोग स्कूटर खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले इसकी माइलेज पर और उसके बाद उसकी कीमत पर नजर डालते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक नया स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं.
जिसकी कीमत कम हो और माइलेज भी बेहतर हो तो आज हम आपके लिए 5 ऐसे बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं, जो आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं. आइए इन स्कूटरों की कीमत और माइलेज पर एक नजर डाल लेते हैं.
TVS Jupiter 125
TVS Motors की TVS Jupiter 125 लोगों के बीच अपने माइलेज को लेकर पसंद की जाती है. कंपनी ने इसे मार्केट में 109.7 सीसी इंजन के साथ उतारा है और इसकी माइलेज लगभग 62 किलोमीटर प्रति लीटर की है. वहीं इसे खरीदने के लिए आपको 86,405 रुपए एक्स शोरूम खर्च करना होगा.
Honda Activa 6G
हाल के दिनों में मार्केट में आई Honda की Honda Activa 6G भी मार्केट में 76,234 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ आई है. जिसमें कंपनी ने 109.5 सीसी पेट्रोल इंजन दिया है और इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
Suzuki Access 125
Suzuki की ये Suzuki Access 125 मार्केट में 124cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है, जो प्रति लीटर पेट्रोल में 40km तक चलाया जा सकता है और इसकी कीमत मार्केट में 79,899 रुपए एक्स शोरूम है.
AMO Electric Jaunty
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने मार्केट में 62,964 रुपए एक्स शोरूम के साथ उतारा है. वहीं अगर आपका बजट उतना नहीं है तो आप इसे केवल 1909 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. रही बात इसके माइलेज की तो इसे आप सिंगल चार्ज में 80km से लेकर 90km तक चला सकते हैं.
Hero Pleasure Plus Xtec
हीरो के इस स्कूटर को कंपनी ने मार्केट में 71,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है, जो कुल 4 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे आप प्रति लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक चला सकते हैं.