ये है 1133cc वाली भारतीय ‘बाहुबली’ बाइक- कीमत उड़ा देगी आपकी होश!

Indian Scout Bobber : अगर आप एक नई Luxurious बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है. इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा अच्छा है और यह शानदार बॉडी के साथ आती है अगर आप भी इसे अपने घर लाने कम विचार बना रहे हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।

Indian Scout Bobber के फीचर्स 

Indian Scout Bobber मोटरसाइकिल में Digital इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्प्लिट ड्यूल एग्ज़हॉस्ट, राइड कमांड पावर्ड 7 इंच टचस्क्रीन, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Indian Scout Bobber  की पावर और माइलेज 

Indian Scout Bobber के इंजन की पावर 97 PS है और यह 37 Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 25 Km/Litre है। 

Indian Scout Bobber की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs. 17.17 – 17.37 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 1133 CC है।