Tata Motors : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए है। इस MoU में सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन को लेकर समझौता किया है।
इसके अनुसार अब टाटा मोटर्स ने जो हाइड्रोजन से चलने वाली बसे बनाई है वो भारतीय सेना को सौपी गई है। इससे पहले टाटा मोटर्स ने सितंबर 2023 में हाइड्रोजन से चलने वाली बसों को इंडियन ऑयल को डिलीवर किया था और अब समझौते के अनुसार ये बसें IOCL ने भारतीय सेना को दी है।
Delhi-NCR में चल रही ये बसें
इंडियन ऑयल द्वारा हाइड्रोजन से चलने वाली 15 बसों को दिल्ली एनसीआर के इलाके में चलाया जा रहा है। यह सभी बसें कुल मिलाकर 3 लाख किलोमीटर का माइलेज दे रही हैं और इस हिसाब से एक बस 20,000 किलोमीटर का माइलेज देती है।
सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए बड़ा कदम
इंडियन ऑयल के चेयरमैन एस. एम. वैद्य ने बताया कि, ‘आज का दिन बड़ा ही यादगार दिनों में से एक है वो बस, जो कि ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस फ्लीट का हिस्सा थी, वो अब भारतीय सेना के द्वारा चलाई जाएगी’। इसके अलावा भारतीय सेना के साथ हुई ये डील ग्रीनर और सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए एक बड़ा कदम है।
हाइड्रोजन पावर्ड सेल बस
हाइड्रोजन से चलने वाली इन बसों में 37 लोगों के बैठने के लिए सीट गई है। टाटा मोटर्स के इन बसों में 30 लीटर का हाइड्रोजन फ्यूल टैंक दिया हुआ है और यह सिंगल चार्ज में 250-300 किलोमीटर की रेंज देती है। ये बस इलेक्ट्रो-कैमिकल प्रोसेस की मदद से हाइड्रोजन गैस को बिजली में बदलने से चलती है।