Increase Car Mileage Tips : आज हर कोई चाहता है कि उसके पास अपनी एक खुद की कार हो, काफी लोग ऐसे भी हैं जो अपने सपने को पूरा भी कर लेते है. लेकिन असली समस्या तक खड़ी होती जब उनकी गाड़ी माइलेज कम देती है.
अब माइलेज कम होने की वजह से उनकी जेब पर भी बोझ पड़ने लगता है, अगर आप भी इस प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूर नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी खास टिप्स बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप अपनी गाड़ी की माइलेज को बढ़ा सकते हैं. आइए देखते हैं..
अचानक ना लगाएं ब्रेक
अगर आप गाड़ी चलाते समय अचानक से ब्रेक और एक्सेलरेट दबाते हैं तो आप सावधान हो जाएं, क्योंकि ऐसा करने से आपकी गाड़ी के माइलेज पर बुरा असर पड़ता है और कोशिश करें कि एक रफ्तार में ही गाड़ी को चलाएं.
इंजन और एसी पर ध्यान दें
इसके अलावा अगर आपकी गाड़ी कहीं खड़ी हुई है तो आप गाड़ी को बंद कर दें और एसी को जरूरत के अनुसार ही ऑन करें, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी गाड़ी का माइलेज और खराब होगा.
टायर प्रेशर और इंजन पर नजर रखें
वहीं जब भी गाड़ी को घर से बाहर निकालें तो सबसे पहले आपको उसके टायर प्रेशर को चेक करना चाहिए, इसके अलावा अगर आपको लगे की आपकी गाड़ी के इंजन में किसी तरह की कोई खराबी आ रही है तो उसे एक बार जरूर गैराज या सर्विस सेंटर दिखाएं.