65 से भी ज्यादा Safety फीचर्स है Hyundai की इस कार में, जाने- कीमत और फीचर्स

अगर आप अच्छे बजट में नई कार लेने की सोच रहे है तू यह खबर बिल्कुल आपके लिए Hyundai की Verna के दमदार फीचर्स आपको यह कार लेने पर मजबूर कर देंगे यह कार काफी अच्छा माइलेज देती है अगर आप यह कार खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो लिए मिलकर जानते हैं इस कार के बारे में।

Hyundai Verna के फीचर्स

हुंडई Verna में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन Setup (10.25-inch Touchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8-Speaker बोस साउंड सिस्टम, इंफोटेनमेंट और एसी के लिए स्विचेबल कंट्रोल्स, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, Sunroof, Air Purifiers, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Hyundai Verna के फीचर्स

सेफ्टी: पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 Airbag, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और ABS के साथ IBD जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक Stability Control (ईएससी), फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ऑल डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़े | महज Rs.12,653 EMI में Maruti की यह शानदार कार आज ही घर लाएं, जाने- कीमत और फीचर्स

Hyundai Verna की पावर और माइलेज 

Verna की पावर और माइलेज 

Hyundai Verna कार के इंजन की पावर 113.18 – 157.57  बीएचपी है और यह 253 Nm – 143.8 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 18.6 से 20.6 Km/ Litre है। इसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन होता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हुंडई Verna की कीमत और इंजन

Verna की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 11 – 17.42 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 1482 CC – 1497 CC है।