फुल चार्ज पर 452Km चलेगी ये Electric Car, शोरूम से जल्दी खरीद लें वरना स्टॉक खत्म होगा..

Hyundai Kona Electric Car : हमारे देश में लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है और इसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियां नई कारों को लॉन्च कर रही है। इसी लिस्ट में अब Hyundai Creta EV भी जल्द लॉन्च होने वाली है। लेकिन इसकी लॉन्चिंग से पहले Hyundai Kona Electric Car को बंद कर दिया गया है। 2019 में लॉन्च हुई Hyundai Kona कंपनी की पहली सस्ती इलेक्ट्रिक कार थी।

अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से Hyundai Kona EV को हटा दिया गया है और इसकी जगह Hyundai Creta Electric Car को लॉन्च किया जायेगा। लेकिन अभी भी कंपनी के पास Hyundai Kona EV का कुछ स्टॉक बचा है जिसे आप खरीद सकते है। ये डीलर्स डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ इस ईवी को बेच सकते हैं।

ज्यादा दाम, कम बिक्री

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट के जरिए बेचा जाता था। इसका मतलब Hyundai Kona के पार्ट्स से दूसरे देशों से खरीदा जाता था और इसे यहाँ असेंबल किया जाता था। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 25.30 लाख रुपये थी। लेकिन बाद में इसकी कीमत में 2 लाख रुपये की कटौती कर दी गई।

भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन ईवी, MG ZS EV और महिंद्रा XUV400 जैसी सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की वजह से कोना इलेक्ट्रिक की बिक्री पर असर हुआ। Hyundai Kona EV की कीमत ज्यादा होने के कारण इसकी बिक्री कम होने लगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैटरी और रेंज

Hyundai Kona EV में आपको 39.2 kWh लीथियम आयन बैटरी दी गई है जो ARAI के अनुसार सिंगल चार्ज में 452 किमी रेंज देती थी। भारत में बिक्री के 59 महीनों में हुंडई ने कोना इलेक्ट्रिक की 2,329 यूनिट्स बेचीं। मतलब हर महीने लगभग 39 कोना इलेक्ट्रिक भारत में बेची गई हैं।