Hyundai Exter on Finance : भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ समय पहले Hyundai ने अपनी नई कार Exter को लॉन्च किया था। केवल 12 महीने में इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है। अगर आप भी Hyundai Exter के बेस वेरिएन्ट Ex को खरीदना चाहते है तो आसान किस्तों पर इसे घर ला सकते है। आइये आपको बताते है Hyundai Exter Ex की कीमत और फाइनेंस प्लान…..
कितनी है कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai Exter के बेस वेरिएन्ट Ex की शुरुआती शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये है। अगर आप दिल्ली में इसे खरीदते है तो आपको 54,000 रुपये RTO और 27,000 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। इस तरह Hyundai Exter EX ऑन रोड प्राइस करीब 6.95 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।
कितनी देनी होगी EMI
अगर आप Hyundai Exter के बेस वेरिएन्ट को खरीदने के लिए 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको अगले 7 साल के लिए 8.7 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मंथली 7,889 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी।
कितनी महंगी पड़ेगी कार
अगर आप 8.7 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 4.95 लाख रुपये का फाइनेंस या लोन लेते है तो 7 साल तक हर महीने 7,889 रुपये की किस्त देनी होगी। ऐसे में आपको 1.67 लाख रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे।