जेब का बोझ कम करने के लिए लॉन्च हुई सस्ती CNG Car, माइलेज देगी 27Km, जानें- कीमत…

Hyundai Exter CNG : अब Hyundai ने अपनी Exter CNG को लॉन्च कर दिया है? मार्केट में इसे ‘हाई CNG Duo’ नाम दिया गया है। ये कार ड्यूल CNG सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश की गई है। इसे कंपनी S, SX और नाईट SX वेरिएन्ट में लॉन्च किया जा रहा है। इसमें टाटा की तरह ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी देने के कारण काफी बूट स्पेस मिल सकता है।

Hyundai Exter CNG स्पेसिफिकेशन

Exter CNG में दो सिलेंडर है, जिसमें प्रत्येक 30 किलो CNG की क्षमता रखता है। इसके साथ इंजन कंट्रोल यूनिट दी गई है जिससे आप पेट्रोल और CNG फ्यूल ऑप्शन में स्विच कर सकते है।

Exter CNG में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो CNG किट के साथ आता है। ये सेटअप 69bhp की पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है। Hyundai Exter CNG आपको 27.1 km/kg का माइलेज देती है।

Hyundai Exter CNG फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Exter CNG के SX वेरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस रिकग्निशन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स, रियर पार्सल ट्रे, 4-स्पीकर्स, डे-नाइट IRVM, सनरूफ, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग कैमरा, एपल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, स्टीयरिंग माउन्ट कंट्रोल्स, USB टाइप-सी पोर्ट, रियर पावर विंडो, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, 15 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा अपक्क बता दें कि Hyundai Exter CNG के बाद अब कंपनी Grand i10 Nios और Aura के साथ नई Hy-CNG Duo टेक्नोलॉजी पेश करेगी।

कितनी है कीमत

Hyundai Exter CNG की एक्स शोरूम प्राइस 8.50 लाख रुपये से लेकर 9.38 लाख रुपये तक है। इसका सीधा मुकाबला Tata Punch CNG से होगा। Hyundai Exter CNG S वेरिएंट की कीमत 8.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। Hyundai Exter CNG SX वेरिएंट की कीमत 9.23 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। Hyundai Exter CNG Knight SX वेरिएंट की कीमत 9.38 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।