Creta N Line : लॉन्च होते ही हाथों-हाथ बिक रही Hyundai की ये कार, जानें- कीमत..

Hyundai Creta N Line : ग्राहकों की पहली पसंद होती है की गाड़ी मजबूत हो और Hyundai ग्राहकों की इस पसंद पर खरे उतरने में काफी आगे है। यह ग्राहकों की पसंद पर खड़े उतारने के लिए Hyundai Creta N Line लॉन्च करी है जो कि ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है इसीलिए हुंडई की कार हाथों हाथ बिक जाती है। अगर आप यह कार खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो लिए इस कर के बारे में जानते हैं।

Hyundai Creta N Line के फीचर्स

हुंडई Creta N Line कार में Dual 10.25-इंच डिस्प्ले (एक Enforcement और एक इंस्ट्रूमेंट), ड्यूल-जोन एसी, Wireless फोन चार्जिंग, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 8-Speaker बोस साउंड सिस्टम और डैशकैम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Creta N Line के फीचर्स

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 Airbag, Electronic स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESB), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और कुछ Advance ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

ये भी पढ़े | 2024 Maruti Swift के कीमत और माइलेज से उठ गया पर्दा, जानें- कब होगी लॉन्च….

Hyundai Creta N Line की पावर और माइलेज 

Hyundai Creta N Line की पावर और माइलेज

हुंडई Creta N Line कार के इंजन की पावर 157.57  बीएचपी है और यह 253 Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर हम इस Car की माइलेज की बात करें तो यह एक शानदार माइलेज के साथ आती है और इसका माइलेज 18 से 18.2 Km/litre है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Creta N Line की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 16.82 – 20.45 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 1482 CC है।