Hyundai Creta EV : हुंडई मोटर्स आने वाले कुछ ही महीनों में एक नया धमाका करने की योजना बना रही है, क्योंकि इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ते डिमांड को देखते हुए कंपनी ने फैसला लिया है और अपनी 500 किलोमीटर रेंज कवर करने वाली इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतरने की तैयारी में जोरों से लगी हुई है. आइए इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में और डिटेल से जानते हैं…
कब हो रही लॉन्च?
दरअसल, कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस साल नहीं बल्कि आने वाले साल में कंपनी इसे लॉन्च करेगी और इसे भारत में होने वाले मोबिलिटी एक्सपो में पेश करेगी.
सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 500km
वहीं कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार की माइलेज को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसे एक मजबूत बैट्री पैक के साथ मजबूत मोटर से जोड़ा जाएगा. जिसे सिंगल चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. इसके अलावा इसकी कीमत भी लगभग 20 लाख रुपए तक हो सकती है.