Car Discount Offers : Hyundai की कारों पर मिल रहा पूरे ₹4 लाख का डिस्काउंट, जानें – किन कारों पर कितने पैसे बचेंगे..

Hyundai Car`s Offers : हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) हर समय अपनी कई कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर करती हैं. अगर आप अपने लिए Hyundai की कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ऐसे में आप अभी के समय नई कार की खरीद कर ₹10000 से लेकर 4 लाख रुपए का छूट पा सकते हैं. इस ऑफर में कंपनी पेट्रोल-डीजल और CNG वेरिएंट पर छूट ऑफर कर रही है. तो आइए देखते हैं कौन सी कारों पर कितना छूट मिल रहा है?

Hyundai Aura CNG Offer

Hyundai Aura CNG को कंपनी 8.31 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ में लॉन्च किया है. इस कार की खरीद पर कंपनी को ₹35000 का डिस्काउंट दे रही है, जबकि इसके फ्यूल ऑप्शन वाले मॉडल पर भी ₹10,000 का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. वहीं कंपनी इन कारों को 2023 से 2024 दोनों मॉडल में उपलब्ध कराई है और ऑफर दोनों मॉडल पर चल रहा है. रही बात माइलेज की तो ये कार 17km/L से लेकर 22km/L का रेंज ऑफर करती है.

Hyundai Alcazar Offer

Hyundai Alcazar Car कंपनी की बेस्ट कार मानी जाती है जो पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में मौजूद है. वहीं दोनों मॉडल पर कंपनी ₹15000 का कैश डिस्काउंट और ₹20,000 का एक्सचेंज बोनस दे रही है. ये कार मार्केट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है जो 160bhp का पावर और 253एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसे खरीदने के लिए 16.77 लाख रुपए से लेकर 21.33 लाख रुपए एक्स शोरूम खर्च करना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Grand i10 Nois Offer

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की Grand i10 Nois को खरीदने के लिए इसके बेस मॉडल को आप 7,68,300 रुपए एक्स शोरूम से लेकर इसके बेस्ट मॉडल की कीमत 20.70 लाख रुपए एक्स शोरूम है. वहीं इस कार की खरीद पर ग्राहकों को 28 हजार रुपए की छूट मिल रही है. जबकि इसके ऑटोमेटिक मॉडल पर ₹18000 का और उसके सीएनजी मॉडल पर ₹43000 का डिस्काउंट मिल रहा है.

Leave a Comment