Hyundai Venue Discount: अगर आप अपने लिए एक सब-फोर मीटर एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हुंडई मोटर्स द्वारा अपनी एक सब-फोर मीटर एसयूवी पर इस मार्च के महीने में तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसका लाभ आप उठा सकते हैं. दरअसल, इस एसयूवी की खरीद पर अभी के समय में 12 हफ्ते का वेटिंग पीरियड भी चल रहा है. तो आइए इस ऑफर पर एक नजर डालते हैं.
Hyundai Venue Engine
वहीं इसे बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसे 3 इंजन ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें एक 1.2L, नौचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5L, डीजल इंजन से लैस है. इसके अलावा ये सभी इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ साथ 7 स्पीड DCT यूनिट ऑप्शन में आते हैं.
Hyundai Venue Features
अगर इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें डार्क क्रोम ग्रिल, किनारे की तरफ रूफ रेल्स, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट, पीछे की तरफ एलईडी टेललाइट और टाइम और ड्यूल एग्जास्ट टिप्स के अलावा ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल रियर ड्राइवर सिस्टम और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे खास फीचर्स मिलते हैं.
Hyundai Venue Price And Offer
वहीं कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को मार्केट में 10 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है. लेकिन इस महीने कंपनी इस कर की खरीद पर ₹30000 का छूट ऑफर कर रही है. अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो नजदीकी लीडरशिप पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.