आपकी Bike से आ रही ये अजीब-सी आवाज? समझ लीजिए आ गया सर्विसिंग का समय?

Bike Maintenance : अगर बाइक चलाते हैं तो उसके रखरखाव के प्रति भी सजग रहने की आवश्यकता है. अचानक से बाइक से कुछ असामान्य आवाजें आने लगती है, तो इसका साफ अर्थ है कि अब आपके बाइक को सर्विस कराने की जरूरत है. बाइक से आने वाली आवाजें कई तरह की हो सकती हैं, इसलिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि किस तरह की आवाज किस समस्या की ओर इशारा करती है.

जैसे अगर बाइक के शॉक एब्जॉर्बर से आवाज आ रही है, तो इसका मतलब हो सकता है कि शॉक एब्जॉर्बर खराब हो चुका हैं, अब उसे बदलने की आवश्यकता है. वहीं अगर बाइक की चेन से आवाज आ रही है, तो मतलब है कि चेन या तो ढीली हो गई है या सूख गई है और चैन को स्नेहन की जरूरत है.

इंजन से आवाज

    बाइक के इंजन से खटखट या किसी चीज़ के टकराने जैसी आवाजें आ रही है, तो इसका मतलब है कि बाइक के इंजन के अंदर कोई पार्ट या तो ढीला हो गया है या फिर खराब.

    साइलेंसर से पॉपिंग या बैकफायरिंग

      बाइक के साइलेंसर से पॉपिंग या बैकफायरिंग की आवाज आने का मतलब है कि या तो फ्यूल मिक्सचर सही नहीं है या फिर बाइक के साइलेंसर के एग्जॉस्ट सिस्टम में समस्या है.

      ब्रेक लगाने पर आवाज

        बाइक में ब्रेक लगाने पर घिसने की आवाज आने का साफ मतलब है कि ब्रेक पैड्स घिस गए है.

        WhatsApp Group Join Now
        Telegram Group Join Now

        चेन से आवाज

          बाइक की चेन से चरचर की आवाज आने का मतलब है कि चेन या तो ढीली हो गई है या फिर सूख गई है और चैन को स्नेहन की आवश्यकता है.

          शॉक एब्जॉर्बर से आवाज

            बाइक के शॉक एब्जॉर्बर से आवाजें आने का मतलब है कि शॉक एब्जॉर्बर खराब हो चुके है.

            टायर से आवाज

              बाइक के टायरों से किसी भी प्रकार की असामान्य आवाज का आना टायर के खराब होने या फिर एयर प्रेशर सही न होने के कारण हो सकता है.

              समय रहते बाइक में आ रही इन समस्याओं को ठीक करा लेना चाहिए अन्यथा नजरंदाज करने से बाइक की परफॉर्मेंस पर असर पड़ने के साथ ही बाइक चालक की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है. इसलिए, बाइक से कोई भी असामान्य आवाज आने की स्थिति में तुरन्त अपनी बाइक को सर्विस सेंटर पर ले जाकर जांच करवानी चाहिये.