i3s Technology: बाइक में मिलने वाले i3s Technology को खासकर कंपनी ने लोगों के लिए तैयार किया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी मदद मिलती है और कम ईंधन खपत के साथ-साथ काम प्रदूषण के लिए भी यह टेक्नोलॉजी एक बेहतर सिस्टम के तौर पर काम करती है.
Hero Motocorp की ओर से अपनी टॉप सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर, हीरो एचएफ डीलक्स और पैशन प्रो में बाइक के हैंडल पर ऑटो स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी (Auto Start-Stop Technology) को फिट किया गया है जो बड़े काम का है.
कैसे काम करता है ये i3s Technology
दरअसल, बाइक में मिलने वाला ये टेक्नोलॉजी पूरी तरह से तेल की बचत के लिए जोड़ा है जिसकी मदद से बाइक ऑटोमेटिक शटडाउन हो जाते हैं यानी कि अगर आप अपनी बाइक को ट्रैफिक पर न्यूट्रल करके खड़ी करते हैं तो यह अपने आप 5 से 7 सेकंड में बंद हो जाती है जिससे फ्यूल की बचत होती है और दोबारा क्लच लेने के बाद बिना सेल्फ और की के यह गाड़ी स्टार्ट हो जाती है।
क्या है फायदा?
बाइक मिलने वाले इस फीचर्स की वजह से लोगों को कहीं फायदे भी होते हैं सबसे जरूरी प्रदूषण पर कंट्रोल रहता है और पेट्रोल खर्च से बचाता है. यहां तक की बेहतर राइटिंग और बिना किसी झंझट के ट्रैफिक में आसानी से इसे चलाया जा सकता है।