Car Maintenance Tips : लगातार देश में गर्मी बढ़ती जा रही है और इससे आम लोग काफी परेशान भी हो रहे हैं। इसके साथ ही इसका असर गाड़ियों पर भी देखने को मिल रहा है। अगर आपके पास कार है तो परेशानी दोगुना हो जाती है.
क्योंकि गर्मी में इसके इंजन पर काफी असर पड़ता है। बार-बार गाड़ी की सर्विस महंगी पड़ती है। इसलिए आज हम आपके पैसे बचाने वाले और भयंकर गर्मी में गाड़ी का ध्यान रखने के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं।
AC का टेस्ट करें
सर्दियों के मौसम में हम कार में AC का इस्तेमाल नहीं करते और यह कई महीनो तक बंद रहती है। लेकिन गर्मी में हमें इसकी जरूरत होती है। इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले इसका टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए, ताकि आपका सफर आरामदायक हो।
टायर प्रेशर चेक करें
सर्दियों में कार का टायर आपको नुकसान पहुंचा सकता है तो गर्मियों में भी ये आपको परेशान कर सकता है। अगर गर्मी के मौसम में आप कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो आपको टायर प्रेशर जरूर चेक कर लेना चाहिए। ताकि सभी परिस्थिति के लिए आप तैयार रहे।
तेल और फ़िल्टर बदलवा ले
इसके अलावा गाड़ी की लंबी उम्र के लिए समय-समय पर इसका फ़िल्टर और तेल बदलवा लेना चाहिए। तेल लुब्रिकेंट आपके इंजन को टूट-फूट से सुरक्षित रखता है, और तेल फ़िल्टर आपकी कार के इंजन तेल से दूषित पदार्थों को हटाने में मदद करता है।
ब्रेक को टेस्ट करें
हमेशा कहीं भी निकलने से पहले आपको गाड़ी के ब्रेक जरूर चेक कर लेना चाहिए ताकि आगे चलकर कोई परेशानी ना हो।
कार को रखें साफ
गर्मी का मौसम में समय-समय पर कार की सफाई करते रहना चाहिए, क्योंकि गर्मी आपकी कार के अंदर पड़ी प्लास्टिक, भोजन या अन्य कचरे को पिघला सकता है और आपकी कार के इंटीरियर को नुकसान पहुंचा सकता है।