कैसे खोलें EV Charging Station? कितना आएगा खर्च? यहां जानिए सबकुछ…

EV Charging Station : देश भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है और साल 2023 में बेहतर बिक्री के बाद भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की ओर किसी की सोच नहीं पड़ रही है. हालांकि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की समिति के अनुसार अलग-अलग राज्यों में इलेक्ट्रिक स्टेशन लगाने की बात कहीं जा रहे हैं.

लेकिन अभी भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन को इलेक्ट्रिक व्हीकल के हिसाब से बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है तो अगर आप इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलते हैं तो तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं आईए जानते हैं कैसे और कितना आएगा खर्च?

EV Charging Station के लिए उचित जगह

अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास सड़क किनारे लगभग 40 से 100 वर्ग गज का एक खाली प्लॉट जरूर होना चाहिए है. जमीन अगर आपका नाम पर नहीं है तो आप इसे लीज पर भी ले सकते हैं.

क्या है प्रोसेस ?

इसके बाद आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए वन विभाग, अग्निशमन विभाग और नगर निगम अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी NOC लेना होगा है. इसके बाद आपको उस चार्जिंग स्टेशन पर गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह और यात्रियों के सुविधा के अनुसार वॉशरूम, पानी पीने की सुविधा और तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध करानी है.

कितना आएगा खर्च?

वहीं EV चार्जिंग स्टेशन लगाने पर आपको लगभग 40 लाख रुपये तक खर्च उठाना पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कितनी होगी कमाई?

उदाहरण के तौर पर अगर आप 3000kw का चार्जिंग स्टेशन लगाते हैं तो प्रति किलोवॉट पर 2.5 रुपये की कमाई आसानी से होती है. इस हिसाब आप हर दिन में 7500 रुपये तक तक की कमाई कर सकते हैं और हर महीने 2.25 लाख रुपये तक कमाई हो सकती है.