अब घर बैठे चुटकियों में बनाएं Driving License, बस ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी…

Online Driving Licence Apply : भारत की सड़कों पर वाहन को चलाने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाए गए कई नियमों का पालन करना पड़ता है. नियमों के पालन करने के अलावा अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र से अधिक है या फिर 18 साल की उम्र को पूरा कर चुका है तब ही उसे सड़क पर वाहन चलाने की अनुमति मिलती है. इसके लिए उसे सबसे पहले Driving Licence लेना होता है और इसके बाद उसे सड़क पर चलने वाले नियम का पालन करना होता है.

ऐसे में Driving Licence बनवाने के लिए लोगों को आरटीओ ऑफिस का चक्कर काटना पड़ता है, तो अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का प्लान बना रहे हैं और आप आरटीओ ऑफिस का चक्कर नहीं करना चाहते हैं तो घर बैठे ही कुछ ही मिनट में आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. जिसके लिए बस आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

बस फॉलो करें ये स्टेप्स

  • इसके लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाकर सर्विस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हुए राज्य को चुनाव होगा और यहां लर्निंग लाइसेंस के तहत न्यू लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसे अच्छी तरीके से भरे और इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज फोटो और अपना हस्ताक्षर के अलावा फीस की भुगतान रसीद को जमा करना होगा.
  • अब आपका आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कुछ एसएमएस प्राप्त होगा और यहां से आपको परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जहां आपको लर्निंग लाइसेंस टेस्ट के लिए परीक्षा पास करनी होगी.
  • इस प्रक्रिया के दौरान कुछ समय लगेगा और इसके बाद लर्नर लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा. इसके बाद आप 30 दिनों के बाद आरटीओ ऑफिस जाकर एक अस्थाई लाइसेंस को प्राप्त कर सकते हैं.

वहीं, ऊपर बताई गई ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया अलग-अलग राज्यों के अनुसार तय की जाती है. हालांकि, कुछ राज्यों में यह प्रक्रिया एक तरह ही होता है लेकिन कुछ राज्य में अलग-अलग होता है.