Car Mileage : अब स्कूटी जितना माइलेज देगी आपकी कार, बस जान लीजिए ये जुगाड़…..

Car Mileage increase Tips : आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपनी खुद की कार हो. लेकिन आज जिन लोगों के पास खुद की कार है तो उन लोगों को कार के माइलेज को लेकर काफी समस्या हो रही है, क्योंकि अधिकतर कारें 10 से 15 या फिर 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. यही वजह की आज के समय में लोगों को कार की एवरेज को लेकर काफी शिकायत रहती है.

जिसके वजह से बहुत सारे लोग अपनी पेट्रोल या डीजल इंजन वाली कार के एवरेज को बढ़ाने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं, क्योंकि इससे लोगों की कार पेट्रोल या डीजल की खपत कम करेगी और उन्हें अधिक से अधिक दूरी तय करने के लिए कम पैसे खर्च करना होगा, तो अगर आप भी अपनी कार का एवरेज बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं. जिसे फॉलो करते हुए आप इसका लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं..

कार का रखरखाव जरूरी

  • टायर प्रेशर:- जब कभी भी आप अपनी गाड़ी से कहीं बाहर निकलने का प्लान बनाएं तो निकलने से पहले ही आप अपनी गाड़ी के टायर प्रेशर को जरुर चेक करने या फिर बाहर निकालने के बाद आप टायर प्रेशर जरूर चेक करें, ताकि आपको आगे चलकर किसी तरह की कोई समस्या ना हो और अगर आपका टायर प्रेशर सही रहता है तो आपकी गाड़ी का माइलेज भी बेहतर होगा.
  • ट्रैफिक वाली जगह से बचे:- अगर आप किसी ऐसे शहर में रहते हैं जहां पर ट्रैफिक की अधिक समस्या होती है या फिर भीड़भाड़ अधिक लगता है तो आप उसे रास्ते का इस्तेमाल न करके आप किसी ऐसे रास्ते की तलाश करें जो आपको कम समय में बिना रुके आसानी से आपके घर या ऑफिस तक पहुंचा दे.
  • स्पीड:- गाड़ी की स्पीड बढ़ाने में सबसे जरूरी और खास बात है कि आप जब भी अपनी गाड़ी पर बैठकर कहीं निकले तो आप उसकी स्पीड को मेंटेन रखें. अगर आप स्पीड को मेंटेन नहीं रखते हैं तो माइलेज में अपने आप गिरावट आ जाती है.
  • पेट्रोल/ डीजल की गुणवत्ता:- जब कभी भी आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल फीलिंग करवाए तो आप उसकी गुणवत्ता का जरूर ध्यान रखें क्योंकि अगर आप मिलावट वाले पेट्रोल या डीजल का इस्तेमाल करते हैं तो उसका असर आपकी कार के इंजन पर पड़ेगा और उसका प्रभाव सीधा माइलेज पर देखने को मिलता है.
  • अगर आप इन तारिक को फॉलो करते हैं और अपनी गाड़ी का रखरखाव अच्छी तरीके से करते हैं तो आपकी कार अपने आप अच्छा माइलेज देगी और आप को माइलेज की जनरल से छुटकारा मिल जाएगा. इतना ही नहीं आप कम से कम खर्च में अधिक से अधिक दूरी भी तय कर सकेंगे.