Improve Bike Mileage : अगर कोई बाइक या मोटरसाइकिल खरीदना है तो सबसे पहले उसका माइलेज और कीमत देखता है। लेकिन बाइक का माइलेज तभी सही रहता है जब उसका इस्तेमालअच्छे तरीके से किया जाए।
आप भी अपनी राइडिंग स्टाइल में बदलाव करके अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ा सकते हैं। इससे फ्यूल की बचत होगी और आपका पैसा बचेगा। आइये जानते है कि बाइक का माइलेज राइडिंग स्टाइल में किस तरह के बदलाव से बढ़ाया जा सकता है?
बाइक का मेंटेनेंस
बाइक खरीदने के साथ ही उसका रखरखाव भी सही तरीके से होना चाहिए ताकि वह पहले की तरह माइलेज दे। इसके लिए बाइक ऑयल को समय-समय पर बदलना, ऑयर और एयर फ़िल्टर की जाँच और रेगुलर मेंटेनेंस जरूरी है।
टायर प्रेशर की करें जाँच
आजकल सभी बाइक में PSI के टायर देखने को मिलते है और टायर के प्रेशर की हमेशा जाँच करते रहना चाहिए। जबकि आपको बाहरी व्यक्ति से नहीं बल्कि बाइक निर्माता कंपनी से टायर के प्रेशर की जानकारी लेनी चाहिए। टायर में हवा ना तो ज्यादा होनी चाहिए और ना ही जरूरत से कम। टायर में कम हवा होने पर बाइक सड़क पर ज्यादा घसीटती है और बाइक राइडिंग में ज्यादा फ्यूल खर्च होता है।
एवरेज स्पीड चलाएं
इसके अलावा अचानक से अपनी बाइक की स्पीड तेज और कम ना करें इसे एक ही स्पीड में चलने दे। ज्यादा स्पीड में चलने से बाइक का माइलेज कम होता है और फ्यूल ज्यादा खर्च होता है।
एक्स्ट्रा चीजों को हटाएं
मोटरसाइकिल पर क्षमता से ज्यादा सामान भी नहीं लादकर चलाना चाहिए। अगर आपकी मोटरसाइकिल में बिना जरूरत का सामान लगा है तो उन्हें गाड़ी से हटवा लें। इसे बाइक का माइलेज बेहतर होगा।