इस गर्मी कार का AC देगा ‘शिमला की ठंड’ जैसी मजा, बस कर ले ये 5 काम…

Car AC : इस भयंकर गर्मी में अक्सर देखा जाता है कि गाड़ी की AC कुलिंग करना कम कर देती है। लेकिन कई बार सब कुछ ठीक होने के बाद भी AC कुलिंग नहीं करती है और केबिन ठंडा नहीं हो पता है। इसके पीछे कई सारे कारण होते हैं जिनके ऊपर लोगों का ध्यान नहीं जाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ एक्सपर्ट्स के टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी कार में AC की अच्छी कुलिंग पा सकते है। आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना होगा।

AC की सर्विस जरूरी

गर्मी में AC की कुलिंग बहुत जरूरी है क्योंकि जब यह साफ होता है तो अच्छी कुलिंग देता है। सही कुलिंग ना देने का कारण गैस खत्म होना भी हो सकता है। इसलिए गैस भरवा लेनी चाहिए और AC के ट्यूब और वाल्व की सफाई भी जरूर करें।

विंडो शेड्स से बनेगा काम

अपनी कर को पार्किंग में गाते समय सभी विंडो को कवर के साथ स्क्रीन करें। ये स्टिक-ऑन स्क्रीन किसी भी कार एक्सेसरी शॉप पर खरीदी जा सकती हैं और बहुत ज्यादा महंगे भी नहीं होते। इसके इस्तेमाल से कार का इंटीरियर अधिक समय तक ठंडा रहता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीधी धूप में ना करें पार्क

इसके अलावा अपनी गाड़ी को कभी भी धूप में खड़ा नहीं करना चाहिए। धूप में खड़ी करने से केबिन और इंजन गर्म होने लगता है। इसलिए कान में ऐसी ऑन करने के बाद भी लंबे समय तक ठंडक नहीं मिल पाती है। इसलिए गाड़ी को किसी ठंडी जगह ही पार्क करें।

कार को वेंटीलेट करे

कार में बैठते ही आपको AC चालू नहीं करना चाहिए बल्कि पहले विंडो खोलनी चाहिए और फिर AC कंट्रोल को फ्रेश एयर मोड़ पर चालू करें और ब्लोअर पर स्विच करें। दो मिनट के बाद AC पर स्विच करें और कार की खिड़कियों को रोल करें और फिर एसी को रीसर्क्युलेशन मोड में स्विच करें। ये हवा को जल्दी ठंडा करेगा क्योंकि ये बाहर से ताजी हवा को ठंडा करने के बजाय रिपीट करता है।

कूलेंट करेगा काम

गर्मी के मौसम में गाड़ी जल्दी गर्म हो जाती है और इंजन भी, इसलिए इंजन को ठंडा करने का काम कूलेंट करता है। कार में कूलेंट की सही मात्रा होनी चाहिए। ये इंजन को ठंडा करने में मदद करता है।