Bike Engine No Check: बाइक का इंजन और चेचिस नंबर कैसे चेक करें?

Bike Engine No Check: दोस्तों आज हम बाइक या कार खरीद तो लेते हैं लेकिन उससे जुड़ी हुई छोटी-छोटी जानकारियां न होने पर बाद में समस्या आ खड़ी होती है। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत होती है। हालांकि, कागजी कार्रवाई करके लोग उसे अपने पास रख लेते हैं। लेकिन आज भी भारी संख्या में लोग इस बात से अनजान हैं कि, बाइक या कार का चेचिस और इंजन नंबर कहा होता है? अगर आप भी इस समस्या से बचना चाहते है तो यहां देखें हल..

कहां होता है इंजन और चेचिस नंबर?

दरअसल, यह नंबर इस बात की पुष्टि करता है कि, यह वाहन आपके नाम पर है यानी इसपे मालिकाना हक आपका है, और इसे इंजन के साइड या निचले हिस्से या फिर सिलेंडर के पास दिया गया होता है। जो छोटे शब्दों में खुदरा हुआ होता है।

चेचिस नंबर किसे कहते हैं?

बाइक के चेचिस नंबर को सरल भाषा में समझे तो जिस तरह इंसान का फिंगरप्रिंट होता है। इस तरह बाइक की पहचान और उससे जुड़ी हुई जानकारी को चेचिस नंबर के नाम से जानते हैं जो कल 17 अंकों का होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसे करें चेक?

बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या फिर बीमा पॉलिसी कागज पर आप इस नंबर को देख सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो वहां विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाकर वहां गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर बाइक का चेचिस या इंजन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।