How To install Stepney : बीच रास्ते में पंचर हो गई कार? बिना मैकेनिक 2 मिनट में बदलें स्टेपनी

How To install Stepney : भारत की सड़कों पर चलने वाली हर गाड़ी में कभी ना कभी अचानक ऐसी स्थिति में बड़ी समस्या सामने आ जाती है. जिसकी वजह से लोगों के समय के साथ-साथ कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ऐसी ही एक समस्या है, अचानक से टायर पंचर होने की इस समस्या से अक्सर लोग जूझते रहते हैं और कई जगहों पर लोगों को कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है. यहां तक की काफी किलोमीटर दूर उन्हे पैदल भी चलना पड़ जाता है.

ऐसे में अगर आपकी गाड़ी कभी भी पंचर हो जाती है और आपके आसपास कोई दुकान नहीं है लेकिन आपकी एक गाड़ी में स्टेफनी रखा हुआ है तो आप उसे कैसे केवल 2 मिनट में इंस्टॉल कर सकते हैं और इस झनझट से छुटकारा पा सकते हैं अगर आपको जानकारी नहीं है तो आईए जानते हैं.

दरअसल, जब कभी भी आप कोई नई गाड़ी खरीदने हैं तो उसे दौरान ही आपको एक मैन्युअल दिया जाता है. जिसमें गाड़ी के बारे में अधिक जानकारी दी जाती है और गाड़ी के टायर पंचर होने के बाद उसे बदलने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी इस मैन्युअल में दी जाती है जिसे फॉलो कर आप आसानी से स्टेपनी को बदल सकते हैं.

फॉलो करें ये स्टेप्स

वहीं सबसे पहले जब भी आपकी गाड़ी पंचर हो जाए तो आप एक ऐसी जगह का चुनाव करें जहां अस्थाई रूप से समतल जगह पर आपकी गाड़ी पार्क हो सके.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके बाद गाड़ी में पड़ा हुआ जग निकाल कर पंचर हुए टायर के बगल में लगाकर उसे थोड़ा सा ऊपर करें और आसानी से नट को ढीला करें. जैसे-जैसे आप पंप करेंगे ठीक वैसे ही टायर ऊपर उठना जाएगा और जैसे ही पंचर हुआ तार ऊपर उठ जाए तो उसे बाहर निकाल लें.

अब आप उसे दर को बाहर निकाल कर उसमें स्टेफनी को लगा कर धीरे-धीरे नेट को कैसे और नीचे लगे हुए जैक को बाहर निकाल कर गाड़ी का पूरा भर उस टायर पर दे दें. लेकिन ध्यान रहे कि जैसे ही आगे आपको किसी पंचर की दुकान दिखे तो आप वहां से उस टायर को जरूर बनवा लें क्योंकि आपकी स्टेपनी इस्तेमाल में ली जा चुकी है.