कार में लगातार 1 घंटा AC चलाने पर कितना खर्च होगा पेट्रोल? यहां जानें- क्या है गणित….

AC Fuel Consumption : आज के समय में कार खरीदना हर किसी का सपना हो गया है और कार खरीदने के बाद इतने नए फीचर्स मिल जाते हैं कि लोगों को कार की एसी को हमेशा ऑन रखना पड़ता है. ऐसे में लगातार एसी ऑन करने पर पेट्रोल भी अधिक खर्च होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा की एक घंटे एसी ऑन करने पर कितना लीटर पेट्रोल खर्च होता है. आइए आज हम जानते हैं…

दरअसल, गाड़ी के एसी फ्यूल खपत कार पर निर्भर होता है जैसे कि, सेडान और हैचबैक कार में छोटे इंजन का इस्तेमाल किया जाता है जो कम फ्यूल खपत करता है. लेकिन एसयूवी में बड़े इंजन लगा होता है जो अधिक पेट्रोल खपत करता है.

हैचबैक और सेडान कार

बता दें कि, हैचबैक और सेडान जैसी कारें जो 1.2 से 1.5L क्षमता वाले छोटे इंजन के साथ आती हैं, वो 0.2 से 0.4 लीटर/घंटा पेट्रोल की खपत के साथ आती हैं. हालांकि, इसके अलावा कार में पेट्रोल की खपत अनेकों समस्याओं के कारण अधिक होती है.

2L इंजन क्षमता वाली कार

वहीं SUVs या उससे पावरफुल कारें जिनमें 2L या अधिक क्षमता वाले इंजन का इस्तेमाल होता है. ऐसी कारों में लगी एसी को एक घंटे तक ऑन रखने पर 0.5 से 0.7 लीटर/घंटा पेट्रोल खर्च होता है.